SVSB WASH CHAMP QUESTIONS IN HINDI

SVSB WASH CHAMP.QUESTIONS IN HINDI


नमस्ते शिक्षक मित्रों !👏 


 विषय क्या है ?


आप जानते हैं कि lockdown के पश्चात स्कूल खुलने के पूर्व COVID 19 से सुरक्षा  व स्वच्छ्ता को मद्देनजर रखते हुए हमें ONLINE TRAINING  कराने का कार्यक्रम चल रहा है। इसके लिए झारखंड सरकार ने स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे[SVSB] नामक App(Software) Play Store में उपलब्ध कराया है,जिसे हमें इनस्टॉल करके,रजिस्ट्रेशन करके,लॉगइन करके दो तरह के कोर्स मेटीरियल पढ़कर  दो तरह के टेस्ट देने हैं।


समस्या क्या है ?


झारखंड के आदरणीय हिंदी भाषी शिक्षकों के लिए थोड़ा हास्यास्पद और परेशानी की बात है कि कोर्स मेटीरियल और टेस्ट दोनों ही हिंदी भाषा में उपलब्ध नहीं है।इसलिए हम सभी प्रश्नों को जानते हुए भी हमारे कई शिक्षक मित्र minimum qualifying marks(i.e.=70% of full marks) से पीछे रह जाते हैं,जिससे उन्हें बार-बार test देना पड़ रहा है और ऊपर से software का सर्वर भी बैलगाड़ी की चाल में है।


समाधान-


उन्हीं दोस्तों की सुविधा के लिए english प्रश्नों को सरल करने के लिए मैंने अपनी समझ से  हिंदी भाषानुवाद करने की कोशिश की है।यदि अच्छा लगे तो प्रश्नों को पढ़कर समझने के उपरांत इस blog के ठीक नीचे कमेंट बॉक्स में अपने कमैंट्स की उपस्थिति दर्ज करना और मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करना न भूलें ताकि सूचना मिलती रहे।तो चलिए देखते हैं दूसरा programm WASH CHAMP.के 20 प्रश्नों(हालांकि मैंने अधिक प्रश्न अनुवाद किये हैं क्योंकि वे सभी प्रश्न पूछे गये हैं।) को अंग्रेजी-सह-हिंदी भाषा में-


■ Note-हर शिक्षक के टेस्ट की प्रश्नावली में  दो से चार प्रश्न अलग-अलग होंगे,बाकी प्रश्न सभी के बराबर होंगे।तो कृपया प्रश्नों का ध्यान रखें, न कि प्रश्न संख्याओं का।

  1. जल संरक्षण व्यवस्था में छत जल संग्रहण क्षेत्र है।

  1. विश्व शौचालय दिवस हर साल की 19 मार्च को मनाया जाता है।

  1. मूत्रालयों के बीच स्क्रीन डोर की ऊंचाई पंद्रह सौ मीटर होनी चाहिए।

  1. राष्ट्रीय मानक के अनुसार आवासीय स्कूलों में 40 बच्चों पर एक टॉयलेट की सिफारिश की गई है।

  1. साबुन से हाथ धुलाई  कोविड-19 के खिलाफ  सबसे अच्छा तरीका है।

  1. जल मंत्री बाल कैबिनेट का सदस्य नहीं होता है

  1. समुदायों के बीच जागरूकता लाने के लिए नुक्कड़ नाटक सबसे अच्छे तरीकों में से एक तरीका है।


  1. गैर आवासीय विद्यालयों में प्रत्येक दिन प्रत्येक व्यक्ति को फ्लशिंग के लिए 10 से 20 लीटर पानी की जरूरत होती है।

  1. सेनेटरी वेस्ट को डिस्पोज यानी निबटान के लिए गर्त दाह(pit burning)एक अच्छा तरीका नहीं है।

  1. इंसीनरेटर( यानी दाहित्र या  भस्मित्र=कचरे को जिसके अंदर रख कर जलाया जाता है।)सैनिटरी वेस्टेज को कम ही तापमान में राख में बदल देता है।

  1. मेंटेनेंस का मतलब किसी चीज की सुविधा के साथ जो वर्किंग कंडीशन में हो।

  1. आवासीय स्कूलों में हर व्यक्ति को हर दिन गुदा सफाई(anal cleansing) के लिए दो से 4 लीटर पानी की जरूरत होती है।

  1. शिक्षा का अधिकार 2009 के अनुसार 10 से 14 वर्ष के बीच के हर बच्चे को निशुल्क शिक्षा पाने का अधिकार है ।

  1. चेक लिस्ट नियमित सफाई हेतु विद्यालय प्रतिज्ञा(school premises) को जांचने में मदद करता है।

  1. बिहेवियर चेंज यानी व्यवहार परिवर्तन का मतलब लोगों की आदतों और रुख में बदलाव लाने का प्रयास है।

  1. ग्रे वाटर को किचन गार्डन में फिर से उपयोग किया जा सकता है।

  1. जल स्रोत और शौचालय के बीच की दूरी कम से कम 10 मीटर होनी चाहिए।

  1. सभी विद्यालयों को साल में कम से कम 2 बार अपने drinking-water की टेस्टिंग करानी चाहिए।

  1. CWSN(विशेष आवश्यकता वाले बच्चे)के लिए CWSN शौचालय के रैंप की आदर्श ढाल 1:20 है।

  1. जल का नमूना इकट्ठा करने के 2 से 3 दिन के भीतर जांच हेतु प्रयोगशाला पहुंच जाना चाहिए।

  1. शौचालय से निकला पानी  ग्रे वाटर कहलाता है।

  1. राष्ट्रीय मानक के अनुसार आवासीय विद्यालयों में 40 बच्चों पर एक टॉयलेट की सिफारिश की गई है।

  1. राष्ट्रीय मानक के अनुसार हर विद्यालय में कम से कम एक टॉयलेट सी डब्ल्यू एस एन(CWSN) के लिए होना चाहिए।

  1. वर्मी कंपोस्टिंग में सूक्ष्मजीवों(micro-organism/worms) का उपयोग ऑर्गेनिक वेस्ट को खाद में बदलने के लिए किया जाता है।


  1. ग्रुप हैंड वॉशिंग का अर्थ 20 से 25 स्टूडेंट्स को एक साथ हैंडवाश के लिए समायोजित करना है।

  1. हर महीने की 29 तारीख को स्वच्छता दिवस मनाया जाता है।


  1. मानक के अनुसार विद्यालयों को प्रत्येक दिन प्रत्येक बच्चे को डेढ़ लीटर पेयजल उपलब्ध कराना चाहिए।

  1. राष्ट्रीय मानक के अनुसार हाथ धुलाई के लिए 10 छात्रों पर एक नल की सिफारिश की गई है।

  1. राष्ट्रीय मानक के अनुसार गैर आवासीय विद्यालयों में हर 15 विद्यार्थियों पर एक मूत्रालय होना चाहिए।

  2. PPE(PERSONAL PROTECTION EQUIPMENTS) के अंतर्गत दास्ताने(gloves),मुखौटा(face mask) और स्वच्छता उपकरण(cleaning materials) आते हैं।

  3. सांस की कमी (shortness of breath) covid 19 का एक लक्षण(symptom) है।

सबमिशन के बाद का पेज ऐसा आएगा-












@आपका फाइनल वाश चैम्प का certificate

कुछ ऐसा दिखेगा--



■ इस ब्लॉग में इन प्रश्नों के उत्तर की अपेक्षा न करें,क्योंकि यह नियम-सम्मत नहीं है।


■ शुभकामनाओं के साथ !💐


●आपका साथी आशुतोष कुमार,TGT,M.S.MURHULSUDI,KASMAR,BOKARO

C/N=8789309143



Comments