■प्रस्तावना- ऐ मेरे वतन के लोगों, तुम खूब लगा लो नारा। यह हिंद है हम सबका, लहरा लो तिरंगा प्यारा ।। पर मत भूलो सीमा पर, वीरों ने है प्राण गंवाए। कुछ याद उन्हें भी कर लो, कुछ याद उन्हें भी कर लो, जो लौट के घर ना आए, जो लौट के घर ना आए।। नमस्ते बच्चों मैं आशुतोष अपने ब्लॉग पर आप सभी का फिर से स्वागत करता हूं 🙏 और अपने देश के महान राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस(15 अगस्त) के पावन अवसर पर भारत देश के 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं !💐 लॉकडाउन और कोरोना के दौर में हमें फिजिकल डिस्टेंस रखने की और घर पर रहने की हिदायत मिली है,इसलिए आज इस पावन दिवस पर भी किसी को भी स्कूल बुलाने से मना किया गया है,ताकि भीड़ इकट्ठी ना हो और किसी तरह का संक्रमण ना हो। तो आज इस ब्लॉग और कुछ वीडियोज के माध्यम से हम कुछ सीखेंगे-जानेंगे,शहीदों को याद कर नमन करेंगे। इस ब्लॉग की शुरुआत में आपने कवि प्रदीप द्वारा लिखा हुआ एक राष्ट्रीय गीत,जिसे अपनी आवाज से लता मंगेश्कर जी ने अमर कर दिया,वह पढा। यह पढ़कर या सुनकर आपको जरूर लगा होगा कि हमें आज का दिन क्यों मनाना चाहिए...